कर्मचारी नगर में खड़ी कार में लगी आग, कुथरेल गांव में बारदाना भरे मिल में भीषण लपटें; दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
दुर्ग जिले में मंगलवार को आगजनी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। एक तरफ कर्मचारी नगर में सड़क किनारे खड़ी कार आग की लपटों में घिर गई, वहीं दूसरी ओर कुथरेल गांव के एक पुराने हॉलर मिल में अचानक भयानक आग भड़क उठी। गनीमत रही कि दमकल टीम ने समय रहते दोनों जगह पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
दुर्ग। मंगलवार का दिन दुर्ग जिले में आगजनी की दो गंभीर घटनाओं का साक्षी बना। पहली घटना शहर के कर्मचारी नगर वार्ड क्रमांक-16 में हुई, जहां सड़क पर खड़ी एक कार (CG06E3100) अचानक धू-धू कर जल उठी। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।]

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। कार में आग कैसे लगी, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची, लेकिन वाहन मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
दूसरी घटना जिले के अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुथरेल गांव में सामने आई, जहां नरेंद्र चंद्राकर के पुराने हॉलर मिल में आग लग गई। यह मिल वर्तमान में बारदाना गोदाम के रूप में किराए पर दी गई थी। प्रारंभिक तौर पर आशंका है कि मिल के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन में स्पार्किंग के चलते आग लगी हो सकती है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
फायर ऑफिसर नागेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही दमकल टीमों को तुरंत रवाना किया गया, जिन्होंने समय पर पहुंचकर भीषण आग को नियंत्रित कर लिया। दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।