ओडिशा के रायगड़ा में एक ही गोत्र में प्रेम करने पर आदिवासी पंचायत ने सुनाई अमानवीय सजा, वीडियो वायरल
ओडिशा के रायगड़ा जिले में प्रेम करने की कीमत एक जोड़े को क्रूरता से चुकानी पड़ी। समाज की तथाकथित मर्यादाओं के नाम पर ग्रामीणों ने युवक-युवती को बैलों की तरह हल में जोड़ा, खेत जुतवाया और फिर लाठियों से पीटते हुए गांव से बाहर निकाल दिया। यह अमानवीय घटना समाज के उस स्याह चेहरे को उजागर करती है, जहां प्रेम पर पंचायत का कहर टूटता है।
रायगड़ा (ओडिशा) I जिले के कल्याण सिंहपुर प्रखंड के कंजामयोजी गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक ही गोत्र में प्रेम करने के चलते एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने क्रूर सजा दी — उन्हें बैलों की तरह हल में जोड़ा गया और खेत जुतवाया गया। यह मामला शिकारपाई पंचायत के अंतर्गत आता है। स्थानीय मान्यता के अनुसार, एक ही गोत्र में प्रेम या विवाह वर्जित माना जाता है, क्योंकि गोत्र संबंधों को भाई-बहन की तरह देखा जाता है।

ग्रामीणों ने पहले देवी की पूजा की और फिर सामाजिक बैठक कर प्रेमी-युगल को सजा सुनाई। इसके बाद उनके गले में रस्सी बांधकर हल जोता गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने समाज में हलचल मचा दी है। केवल यहीं नहीं रुका अन्याय — खेत जुतवाने के बाद दोनों को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया और गांव से निकाल दिया गया। फिलहाल दोनों कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीलकंठ बेहरा मौके पर पहुंचे और गांव में जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।