
मूसलधार बारिश ने ली तीन जानें, राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात; एमपी, यूपी, बिहार में भी ऑरेंज अलर्ट
देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सड़कों पर नावें चल रही हैं, और राहत-बचाव में SDRF जुटी हुई है। मौसम विभाग ने पांच राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्ली (ए)। देश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात बादल फटने की घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग लापता हैं। बचाव दल ने 15 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है। भारी मलबा और पानी के कारण चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगिंदरनगर फोरलेन मार्ग बंद हो गए हैं।
राजस्थान में हालात और भी गंभीर हैं। लगातार बारिश के चलते चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही जैसे जिलों में घरों तक पानी घुस चुका है। टोंक और चित्तौड़गढ़ में बारिश जनित हादसों में दो लोगों की जान चली गई। भीलवाड़ा के बिजौलिया में स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि सड़कों पर नावें चलाई जा रही हैं। SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। राज्य के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है और 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
मौसम विभाग ने हिमाचल, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुआ है, जनजीवन अस्त-व्यस्त है और खेतों में फसलें भी बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है।