
लंदन (ए)। लंदन के ओवल स्टेडियम में जब भारतीय टीम मैदान पर पसीने बहा रही थी, तब दो भगोड़े सीट पर बैठे ताली बजा रहे थे. आईपीएल के जनक लालित मोदी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक रहे विजय माल्या दोनों ही भारत से फरार है. दोनों पर हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और हेराफरी के संगीन आरोप है.
ललित मोदी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ फोटोज शेयर किए, जिनमें वह विजय माल्या, विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल और भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर के साथ नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों और वीडियोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि जब भारत में ये दोनों आर्थिक अपराधों के आरोपी हैं, तो वे इतने खुलेआम और मजे से विदेशी धरती पर जश्न कैसे मना रहे हैं.
पहले भी आए थे साथ नजर
इससे पहले जुलाई में भी लालित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह और विजय माल्या फ्रैंक सिनात्रा का मशहूर गाना ‘My Way’ गाते नजर आए थे. यह वीडियो एक मोदी के लंदन स्थित घर पर हुई पार्टी का था. इस पार्टी में 300 से ज्यादा मेहमान शामिल थे, जिसमें क्रिस गेल भी थे.
इससे पहले जुलाई में भी लालित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह और विजय माल्या फ्रैंक सिनात्रा का मशहूर गाना ‘My Way’ गाते नजर आए थे. यह वीडियो एक मोदी के लंदन स्थित घर पर हुई पार्टी का था. इस पार्टी में 300 से ज्यादा मेहमान शामिल थे, जिसमें क्रिस गेल भी थे.
लालित मोदी और विजय माल्या: भारत के घोषित भगोड़े
इंडियन प्रीमियर लीग को ललित मोदी की ही दिमाग की उपज माना जाता है. 2008 में इस कैश रिच टी-20 टूर्नामेंट को लॉन्च करने के बाद 2010 में वह भारत छोड़कर भाग गए. उन पर वित्तीय गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. दूसरी ओर 69 वर्षीय कारोबारी विजय माल्या यूनाइटेड ब्रेवरीज के पूर्व चेयरमैन और अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर हैं. वह 2016 में भारत छोड़कर भाग गए थे. उन पर भारतीय बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. दोनों ही दिग्गज अब लंदन में ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग को ललित मोदी की ही दिमाग की उपज माना जाता है. 2008 में इस कैश रिच टी-20 टूर्नामेंट को लॉन्च करने के बाद 2010 में वह भारत छोड़कर भाग गए. उन पर वित्तीय गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. दूसरी ओर 69 वर्षीय कारोबारी विजय माल्या यूनाइटेड ब्रेवरीज के पूर्व चेयरमैन और अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर हैं. वह 2016 में भारत छोड़कर भाग गए थे. उन पर भारतीय बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. दोनों ही दिग्गज अब लंदन में ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं.