
रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है और इस दिन सूर्य-शनि के गठबंधन से नवपंचम राजयोग बन रहा है. नवपंचम राजयोग से 5 राशियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा और साल 2025 के अंत तक इन राशियों को फायदा मिलने वाला है. आइए जानते हैं रक्षाबंधन 2025 पर बन रहे शनि-सूर्य का गठबंधन किन किन राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला है….
9 अगस्त दिन शनिवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य और न्याय के देवता शनि अद्भुत गठबंधन बना रहे हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन सूर्य और शनि एक दूसरे से नौवें व पांचवे स्थान पर विराजमान रहेंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है. वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर और राशियों एवं नक्षत्रों में उनके परिवर्तन का बहुत महत्व है. इसी क्रम में, सूर्य देव, जिन्हें ग्रहों का राजा माना जाता है, वर्तमान में चंद्रमा की राशि कर्क में विराजमान हैं. वहीं शनिदेव, जिनको न्याय व कर्म के कारक ग्रह माना जाता है, वर्तमान में मीन राशि में वक्री हैं. रक्षाबंधन के दिन बन रहे हैं शनि-सूर्य का गठबंधन से नवपंचम राजयोग 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन राशियों को साल 2025 के अंत तक कई फायदे मिलेंगे और मकान व वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी. आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर बन रहा गठबंधन किन 5 राशियों के लिए लाएगा भाग्य और समृद्धि…
ज्योतिष की दुनिया में सूर्य और शनि को दो शक्तिशाली और प्रभावशाली ग्रह माना जाता है, जिनकी चाल और स्थिति का व्यक्तियों के विभिन्न पहलुओं पर असर पड़ता है. शनि देव को न्याय का प्रदाता और कर्मों के फल देने वाला माना जाता है, जबकि सूर्य को सभी ग्रहों का पिता का दर्जा प्राप्त है. साथ ही, सूर्य देव शनि के पिता भी हैं. अब ये दोनों ग्रह नवपंचम योग बनाने जा रहे हैं, जो रक्षाबंधन के अवसर पर बहुत ही शुभ साबित होगा. ऐसे में कुछ राशियों को इस शुभ संयोग से बहुत लाभ होने वाला है. इस अवधि के दौरान, इन राशियों वालों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपार सफलता मिलने की संभावना है. अब आइए जानते हैं वे राशियां जिनको रक्षाबंधन 2025 पर नवपंचम योग का आशीर्वाद मिलेगा.
रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर सूर्य-शनि द्वारा निर्मित नवपंचम योग मेष राशि के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा. मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है. लेकिन इस अवधि में शनि के वक्री होने के कारण, जातकों को साढ़े साती के नकारात्मक प्रभावों से शांति मिलेगी. साथ ही, वे अपने जीवन में उत्पन्न होने वाली सभी परेशानियों से राहत पाएंगे और इस समयावधि में अप्रत्याशित खर्चों को कुशलता से संभाल सकेंगे. इस अवधि में आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहित रहेंगे.
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य-शनि द्वारा निर्मित नवपंचम योग अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. इस अवधि में, शनि देव वक्री अवस्था में रहेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में विभिन्न बदलाव आ सकते हैं. अधिकारियों व सहकर्मियों का साथ मिलेगा और नई नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. अगर आपका कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है तो इस अवधि में वह पूरा हो सकता है. साथ ही धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विदेश यात्राओं से काफी लाभ होने की संभावना है. इसके अलावा, आपके जीवन में व्याप्त नकारात्मकता दूर हो जाएगी.
रक्षाबंधन के दिन बन रहे शुभ योग से सिंह राशि वालों में समझदारी बढ़ेगी और बुद्धिमत्ता से सभी को प्रभावित भी करेंगे. खुद का बिजनस करने वालों को अच्छा फायदा मिलेगा और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. अगर माता पिता या बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हैं तो आपकी यह परेशानी दूर होगी और घर परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी. धन से संबंधित समस्याएं दूर होंगी और हर कार्य में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. शनि देव की कृपा से आपका व्यक्तित्व मजबूत होगा और आपका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा.
रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर नवपंचम योग से कन्या राशि वालों को हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा और आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. नौकरी करने वालों के अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे और अपने सभी टारगेट आसानी से पूरा कर पाएंगे. अगर आप मकान व फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इस योग के शुभ प्रभाव से आपकी इच्छा पूरी होगी. यह अवधि कन्या राशि वालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अनुकूल होगी, और इस स्थिति में वे स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार का अनुभव करेंगे. अगर आपके पारिवारिक जीवन में कोई परेशानी चल रही है, तो वे भी अब समाप्त हो जाएंगी.
नवपंचम योग मीन राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा और उनके सभी रुके हुए काम अब फिर से शुरू हो सकते हैं. मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है. शुभ योग के प्रभाव से शनि देव के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है और कामकाजी प्रफेशनल को उनकी मेहनत का फल मिलेगा. साथ ही, व्यापारी विभिन्न सौदों से भारी मुनाफा कमा सकते हैं और बिजनस को बिना किसी रुकावट के बढ़ा सकते हैं. वे इस अवधि में पैसे, बच्चों के जीवन, परिवार और स्वास्थ्य के बारे में सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे. विदेशों से सफलता मिलने की संभावना है और आपकी यात्राएं अच्छे परिणाम देंगी.