
बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर गरमाया माहौल, राज्यसभा की कार्यवाही दिवंगत सांसद के सम्मान में मंगलवार तक स्थगित
संसद के मानसून सत्र का 11वां दिन भी हंगामेदार रहा। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार में वोटर्स लिस्ट रिवीजन को लेकर जोरदार विरोध किया, जिससे सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। वहीं, राज्यसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
नई दिल्ली (ए)। संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन सोमवार को दोनों सदनों में अलग-अलग कारणों से कार्यवाही बाधित रही। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही सुबह 11 बजे शुरू हुई, विपक्ष ने बिहार में वोटर्स लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते स्पीकर को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इस बीच, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया आज दो अहम विधेयक — नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 और नेशनल एंटी-डोपिंग एक्ट (संशोधन) बिल, 2025 — लोकसभा में पेश करेंगे। दोनों प्रस्तावों पर एक साथ चर्चा की जाएगी। इन विधेयकों का उद्देश्य देश में खेल संघों के प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है।
उधर राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सभापति हरिवंश नारायण सिंह की अध्यक्षता में सांसदों ने दिवंगत नेता के सम्मान में मौन रखा। इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि आज गृह मंत्री अमित शाह को राज्यसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को 13 अगस्त से अगले छह महीने के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करना था। यह प्रस्ताव पहले ही लोकसभा से 30 जुलाई को पारित हो चुका है।