
सरकार ने 4 अहम बिल पेश किए, विपक्ष ने चर्चा से किया इनकार; वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी को लेकर संसद में विरोध जारी
लोकसभा में आज सरकार द्वारा 4 अहम बिल पेश किए गए, लेकिन विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के दौरान विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपियां फाड़ दीं और कागज के गोले बनाकर उन पर फेंके। हंगामे के बीच विपक्ष ने किसी भी बिल पर चर्चा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद तीनों बिल संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजे गए।
नई दिल्ली (ए)। लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को भारी हंगामे के बीच चली। सदन में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 पेश किया, जिसके जरिए ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया गया है।
इसके बाद 2 बजे दोबारा शुरू हुई कार्यवाही में गृह मंत्री अमित शाह ने एक साथ तीन अहम बिल पेश किए—
- संघ राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) बिल 2025
- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल 2025
- संविधान (130वां संशोधन) बिल 2025
बिल पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया। सांसदों ने बिल की प्रतियां फाड़ दीं और कागज के गोले बनाकर गृह मंत्री शाह की ओर फेंके। विपक्ष का कहना था कि वे सरकार के किसी भी बिल पर चर्चा नहीं करेंगे।
लगातार शोर-शराबे और नारेबाजी के बीच स्पीकर ने तीनों बिलों को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेज दिया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके अलावा विपक्षी दलों ने वोटर वेरिफिकेशन और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर भी संसद में विरोध प्रदर्शन जारी रखा।