
एशिया कप की टीम में उपकप्तान बनाए गए, टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली ही सीरीज में छाप छोड़ी; गिल को भविष्य का पूर्णकालिक कप्तान मान रही BCCI
भारतीय क्रिकेट में नए दौर की आहट साफ सुनाई देने लगी है। एशिया कप के लिए घोषित टी-20 टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर BCCI ने संकेत दे दिया है कि वे जल्द ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं। गिल फिलहाल टेस्ट टीम की कमान पहले से ही संभाल रहे हैं और वनडे-टी20 में भी उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जा रही है।
खेल (डेस्क)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को एशिया कप के लिए टीम इंडिया की टी-20 स्क्वॉड की घोषणा की। इस टीम में सबसे बड़ा सरप्राइज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना रहा। सोमवार तक यह कयास लगाए जा रहे थे कि गिल को टी-20 टीम में जगह नहीं मिलेगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने न सिर्फ उन्हें मौका दिया बल्कि लीडरशिप रोल भी सौंपा। गिल को इससे पहले वनडे टीम का उपकप्तान और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा चुका है। साफ है कि बोर्ड उन्हें भविष्य का ऑल-फॉर्मेट लीडर मानकर तैयार कर रहा है।
पहले भी कर चुके हैं टी-20 कप्तानी
2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत ने जिम्बाब्वे दौरा किया था। वहां शुभमन गिल को ही कप्तान बनाया गया। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली और गिल उपकप्तान बने। हालांकि बिजी शेड्यूल और रोटेशन पॉलिसी के चलते उन्हें कुछ सीरीज से बाहर रहना पड़ा। एशिया कप में अब उन्हें दोबारा जिम्मेदारी मिली है।
टेस्ट में पहले ही साबित किया नेतृत्व
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद गिल को इसी साल मई में टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने टीम को दो जीत दिलाई और सीरीज 2-2 से बराबर कराई। गिल खुद भी शानदार फॉर्म में रहे और 750 रन बनाए। इस प्रदर्शन से उन्होंने साबित कर दिया कि वे लंबे वक्त तक टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं।
भविष्य का संकेत
वनडे, टी-20 और टेस्ट—तीनों फॉर्मेट में गिल को नेतृत्व की जिम्मेदारी देकर चयनकर्ताओं ने संकेत दे दिया है कि आने वाले वक्त में वे टीम इंडिया के पूर्णकालिक कप्तान बन सकते हैं। उनकी युवा ऊर्जा और लगातार बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट का अगला अध्याय शुभमन गिल के नेतृत्व में लिखा जाएगा।