
हरतालिका तीज की सही तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई है क्योंकि हरतालिका तीज के लिए जरूरी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि दो दिन है. तृतीया तिथि 25 अगस्त और 26 अगस्त दोनों दिन है. इस वजह से व्रती महिलाओं में तारीख को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. हरतालिका तीज में व्रत के कड़े नियम का पालन करना होता है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि हरतालिका तीज कब है, 25 या 26 अगस्त? हरतालिका तीज का मुहूर्त क्या है?
2025 में हरतालिका तीज की सही तारीख
हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार के सही दिन या तारीख का निर्णय सूर्योदय के साथ लगने वाली तिथि से होता है, तो कई बार पूजा मुहूर्त या अर्घ्य समय को आधार माना जाता है. हरतालिका तीज का व्रत भादपद शुक्ल तृतीया तिथि को रखा जाता है.
पंचांग के अनुसार, 25 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 1:54 बजे से भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि शुरू हो रही है, जबकि इस तिथि का समापन 26 अगस्त मंगलवार को दोपहर 1:54 बजे होगा. अब ऐसे में लोगों को लग रहा है कि हरतालिका तीज की तिथि 25 और 26 दो दिन है, तो व्रत कब रखें?
ऐसी स्थिति में उदयातिथि के आधार पर हरतालिका तीज की सही तारीख 26 अगस्त है. इस दिन ही व्रत और पूजा होगी क्योंकि सूर्योदय से पूर्व सुहागन महिलाएं सरगी ग्रहण करती हैं, जिसमें वे चाय, पानी, जूस पीती हैं और फल आदि खाती हैं. फिर उनका निर्जला व्रत शुरू होता है.
हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज व्रत के लिए दिन में पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:56 बजे से लेकर सुबह 8:31 बजे तक है. सुबह में पूजा के लिए व्रती महिलाओं को करीब ढाई घंटे का शुभ समय प्राप्त होगा. हरतालिका तीज का अभिजीत मुहूर्त 11:57 एएम से दोपहर 12:48 पीएम तक है.
हरतालिका तीज की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद शुरू होता है. हरतालिका तीज के दिन सूर्यास्त का समय 06:49 पी एम पर है. इसके बाद पूजा प्रारंभ होगी. हरतालिका तीज में माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करते हैं.
इस बार हरतालिका तीज के दिन साध्य योग, शुभ योग और रवि योग बन रहे हैं. ये तीनों ही शुभ योग हैं, जो उत्तम फलदायी होंगे. रवि योग में हरतालिका तीज की पूजा होगी. रवि योग में सूर्य के प्रभाव के कारण सभी दोष मिट जाते हैं.
हरतालिका तीज पारण समय
हरतालिका तीज व्रत का पारण 27 अगस्त को सूर्योदय के साथ किया जाएगा. हरतालिका तीज का पारण सुबह 05:57 बजे से होगा.