
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.अब छात्र- छात्राओं के प्रवेश एक सितंबर तक हो सकेंगे.विद्यालयों के प्रधानाचार्य कोषागार में चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क 1 सितंबर तक जमा कर सकेंगे जबकि इसके पहले अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तय की गई थी. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के विवरण और शुल्क जमा करने की सूचना यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 6 सितंबर की रात 12:00 बजे तक अपलोड कर सकेंगे. इसके पहले यह तिथि 16 अगस्त तक की निर्धारित थी.
20 सितंबर तक कर सकेंगे सुधार
इसी तरह से प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड विवरण की चेक लिस्ट प्राप्त कर छात्र छात्राओं के नाम, माता- पिता का नाम, जेंडर, विषय, फोटो आदि की 7 से 11 सितंबर तक जांच कर सकेंगे. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि अगर छात्र छात्राओं के विवरणों में किसी तरह की कोई त्रुटि है तो 12 से 20 सितंबर तक प्रधानाचार्य उसे संशोधित भी कर सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन डेट भी बढ़ाई
इसके अलावा यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 और 11 के पंजीकरण की तिथि भी बढ़ा दी है. यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 और 11 के पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी है. कक्षा 9 और 11 में पंजीकरण शुल्क कोषागार में जमा करने और पंजीकरण शुल्क की सूचना व छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर कर दी गई है.इस संशोधन के बाद प्रधानाचार्य 11 से 13 सितंबर तक चेकलिस्ट प्राप्त कर जांच कर सकेंगे.इसके बाद 14 और 20 सितंबर तक त्रुटि संशोधन कर सकेंगे जबकि नामावली और कोष पत्र 30 सितंबर तक जमा होंगे.