
ट्रम्प प्रशासन के नए टैरिफ नियमों से बढ़ी मुश्किलें, एयर कैरियर्स ने 25 अगस्त से डाक सामग्री स्वीकारने से किया इंकार
नई दिल्ली (ए)। भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए ज्यादातर डाक सेवाएं 25 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया है। केवल डॉक्यूमेंट और 100 डॉलर (करीब 8,700 रुपए) तक के गिफ्ट आइटम्स ही भेजे जा सकेंगे। यह निर्णय अमेरिका द्वारा लागू किए जा रहे नए IEEPA टैरिफ स्ट्रक्चर और ड्यूटी नियमों के कारण लिया गया है।
29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले हर प्रकार के डाक सामान पर कस्टम ड्यूटी लगेगी, भले ही उनकी कीमत कितनी भी हो। अभी तक 800 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) तक के सामान पर ड्यूटी-फ्री छूट थी, लेकिन अब यह सीमा घटाकर 100 डॉलर कर दी गई है।
डाक विभाग का कहना है कि अमेरिकी कस्टम्स ने ड्यूटी कलेक्शन और प्रोसेसिंग से जुड़े नियम स्पष्ट नहीं किए हैं, जिसके चलते हवाई कैरियर्स 25 अगस्त से पार्सल स्वीकार नहीं करेंगे। ऐसे में ग्राहकों को फिलहाल केवल छोटे गिफ्ट और डॉक्यूमेंट भेजने की सुविधा मिलेगी।
डाक विभाग ने कहा है कि पहले से बुक किए गए पार्सल यदि भेजे नहीं जा सकते, तो ग्राहकों को उनका पैसा वापस किया जाएगा। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए आश्वासन दिया है कि स्थिति स्पष्ट होते ही सेवाएं बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।