
ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग बैन के बाद कंपनी ने बदली रणनीति, अब यूजर्स FD और डिजिटल गोल्ड में कर सकेंगे निवेश
नई दिल्ली (ए)। भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य स्पॉन्सर और देश की सबसे बड़ी फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 ने अब फिनटेक सेक्टर में कदम रख दिया है। ऑनलाइन मनी गेमिंग पर प्रतिबंध के बाद कंपनी की पेरेंट फर्म ड्रीम स्पोर्ट्स ने शुक्रवार (23 अगस्त) को अपना नया पर्सनल फाइनेंस एप ‘ड्रीम मनी’ लॉन्च किया। यह एप यूजर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा देगा। साथ ही रोज़मर्रा के खर्चों का हिसाब रखने और निवेश ट्रैक करने का विकल्प भी उपलब्ध कराएगा। फिलहाल यह एप बीटा टेस्टिंग में है और सीमित यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर व एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लागू होने के बाद रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह पाबंदी लग गई है। इस कानून के तहत ऐसे प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देना, उनमें निवेश करना या उनका प्रचार करना गंभीर अपराध माना जाएगा और 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना भी लग सकता है। यही वजह है कि ड्रीम स्पोर्ट्स को अपना रियल मनी गेमिंग कारोबार बंद करना पड़ा।
कंपनी का कहना है कि उसके पास पहले से ही करोड़ों यूजर्स का भरोसा है और अब वह इस भरोसे को वित्तीय सेवाओं में बदलकर आगे बढ़ना चाहती है। फैंटेसी क्रिकेट और गेमिंग की दुनिया से हटकर, ड्रीम11 अब फिनटेक सेक्टर में नई पारी खेलने की तैयारी में है।