
जगन मोहन रेड्डी ने पहले ही दिया था एनडीए को भरोसा, बहन शर्मिला बोलीं– मोदी के ‘दत्तक पुत्र’ बने जगन
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को करारा झटका लगा है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इस फैसले से नाराज़ उनकी बहन और आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जगन अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के वारिस नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘दत्तक पुत्र’ बन गए है।
नई दिल्ली [ए]। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने साफ कहा कि उन्होंने पहले ही एनडीए को अपना समर्थन देने की प्रतिबद्धता जता दी थी, इसलिए अब विपक्ष के उम्मीदवार का साथ देना संभव नहीं है।
दरअसल, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने बीते रविवार को फोन कर जगन से समर्थन मांगा था। हालांकि, जगन ने स्पष्ट किया कि भाजपा नेताओं ने उनसे पहले ही संपर्क कर लिया था और वे एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दे चुके हैं। उन्होंने सुदर्शन रेड्डी का सम्मान करते हुए कहा कि न्यायपालिका के क्षेत्र में उनका योगदान अमूल्य है, लेकिन वचनबद्धता निभाना उनकी प्राथमिकता है।
वाईएसआरसीपी के 11 सांसद—लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 7—इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। पार्टी ने इससे पहले भी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में एनडीए प्रत्याशियों का साथ दिया है, चाहे वह रामनाथ कोविंद हों, द्रौपदी मुर्मू हों या उपराष्ट्रपति रहे वेंकैया नायडू और जगदीप धनखड़।
इस बीच, जगन मोहन के फैसले पर उनकी बहन और आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी भड़क गईं। उन्होंने वाईएसआरसीपी को भाजपा की ‘बी-टीम’ करार देते हुए कहा कि इस निर्णय से उसका असली ‘भगवा चेहरा’ उजागर हो गया है। शर्मिला ने तीखा बयान देते हुए कहा कि जगन अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के सच्चे उत्तराधिकारी नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘दत्तक पुत्र’ बनकर राजनीति कर रहे हैं।