
नईदिल्ली(ए)। अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेतों के बीच माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में सकल जीएसटी वसूली 6.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,86,315 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,74,962 करोड़ रुपये था।
आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने में घरेलू बाजार के सौदों से जीएसटी कलेक्शन में 9.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जिससे सरकार को 1,36,962 करोड़ रुपये मिले। इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) का हिस्सा 34,076 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) का 42,854 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) का 48,639 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा उपकर (Cess) के तौर पर 11,392 करोड़ रुपये की वसूली हुई। हालांकि, आयात पर आईजीएसटी कलेक्शन में 1.2 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई और यह 49,354 करोड़ रुपये रहा।
मंत्रालय ने बताया कि रिफंड के बाद सरकार को मिला शुद्ध जीएसटी राजस्व अगस्त में 1,66,956 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 1,50,791 करोड़ रुपये की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है। इस महीने कुल रिफंड की राशि 19,359 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 19.9 प्रतिशत कम है, जिससे शुद्ध राजस्व में बढ़ोतरी हुई है।
चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त) में कुल सकल जीएसटी राजस्व 9.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,04,414 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। वहीं, इस अवधि में शुद्ध राजस्व 8.8 प्रतिशत बढ़कर 8,78,096 करोड़ रुपये रहा है।