
452 वोट मिले, जबकि NDA खेमे के पास थे 438 सांसद; विपक्ष से 14 क्रॉस वोटिंग की चर्चा, पीएम मोदी ने दी बधाई
देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह पद अपने नाम किया। राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के खाते में 300 वोट आए। नतीजों के बाद क्रॉस वोटिंग को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
नई दिल्ली (ए)। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। मंगलवार को हुए मतदान में उन्होंने INDIA गठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया। कुल 788 सांसदों में से 767 (98.2%) ने वोट डाला। इनमें से 452 वोट राधाकृष्णन के पक्ष में पड़े, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले। 15 वोट अमान्य घोषित कर दिए गए।
नतीजों के बाद सबसे ज्यादा चर्चा विपक्षी खेमे में हुई क्रॉस वोटिंग की है। NDA के पास 427 सांसद थे। वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों के समर्थन से यह आंकड़ा 438 तक पहुंचा। इसके बावजूद राधाकृष्णन को 14 वोट ज्यादा मिले। भाजपा ने दावा किया है कि विपक्षी सांसदों की तरफ से 15 वोट NDA को मिले और कुछ विपक्षी सांसदों ने जानबूझकर अमान्य वोट डाले। हालांकि विपक्ष का कहना है कि उनके सभी 315 सांसद एकजुट रहे।
चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर लंबा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में वे दो बार कोयंबटूर से सांसद बने। वे एक बार केंद्रीय मंत्री बनने के बेहद करीब थे, लेकिन नाम की समानता के कारण पार्टी प्रबंधन की चूक से यह मौका पोन राधाकृष्णन को मिल गया था।