
iPhone 16 की तुलना में 13 हजार रुपए ज्यादा सस्ता, 3,000 निट्स ब्राइटनेस और वेपर कूलिंग जैसी नई टेक्नोलॉजी; 19 सितंबर से भारत में बिक्री शुरू
एपल ने iPhone 17 सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट की जगह एक नया सरप्राइज देते हुए अब तक का सबसे पतला फोन iPhone Air पेश किया है। नई सीरीज की कीमत 82,900 रुपए से शुरू होकर 1,59,900 रुपए तक जाती है। कैमरा और डिस्प्ले में बड़े बदलाव किए गए हैं, जबकि भारत में इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।
नई दिल्ली (ए)। एपल ने अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग कर दी है। इस बार कंपनी ने लाइनअप से प्लस वेरिएंट हटाकर उसकी जगह नया और बेहद पतला iPhone Air पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए रखी गई है, जो टॉप मॉडल के लिए 1,59,900 रुपए तक जाती है।
iPhone 17 सीरीज में कई अहम बदलाव किए गए हैं। इसमें पहली बार 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और वेपर कूलिंग चैंबर दिया गया है। सबसे खास अपग्रेड फ्रंट कैमरे में हुआ है, जहां 12MP की जगह अब 18MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
भारत में iPhone 17 का बेस मॉडल 82,900 रुपए से शुरू होगा। इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। कीमत की तुलना करें तो iPhone 16 की तुलना में नया iPhone 17 करीब 13 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है। ऐसे में ग्राहकों के सामने अब बड़ा सवाल यही है कि अपग्रेडेड फीचर्स वाला iPhone 17 लें या फिर पुराने मॉडल का चुनाव करें।