- गोल्डमैन सैक्स ने सोने के लिए $5000 प्रति औंस का लक्ष्य तय किया
- भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता से निवेशक सोने की ओर
- घरेलू बाजार में सोना ₹1.13 लाख और चांदी ₹1.38 लाख के पार
- छह हफ्तों से लगातार चढ़ रहे हैं सोने के भाव
- ब्रोकरेज हाउस बोले – सोना ₹1.44 लाख तक जा सकता है
सोने-चांदी की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोना जहां 9 महीनों में 49% उछल चुका है, वहीं चांदी ने 60% का शानदार रिटर्न दिया है। वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोना ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
नई दिल्ली (ए)। महंगाई और बाजार की अनिश्चितता के बीच सोना-चांदी निवेशकों की पहली पसंद बन गई है। पिछले 9 महीनों में सोना 49% और चांदी 60% तक चढ़ चुकी है। शुक्रवार को घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना ₹1,13,261 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,03,748 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी भी ₹1,060 की तेजी के साथ ₹1,38,100 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई।
गोल्डमैन सैक्स का अनुमान – ₹1.55 लाख तक जाएगा सोना
वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने हालिया रिपोर्ट में कहा है कि सोने के दाम अगले साल तक $5000 प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं। मौजूदा विनिमय दर पर यह करीब ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम बैठेगा। यह मौजूदा कीमतों से 35–40% अधिक है।
घरेलू बाजार का अनुमान
ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना ₹1,14,000 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर ₹1,44,000 तक जा सकता है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर 2025 को अमेरिकी स्पॉट गोल्ड ₹1,13,800 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो दो साल पहले के मुकाबले लगभग दोगुना है।
तेजी के कारण
विशेषज्ञों के मुताबिक सोने में तेजी के पांच बड़े कारण हैं –
- रूस समेत कई देशों के बीच बढ़ता तनाव
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बयानबाजी से बाजार में अनिश्चितता
- फेड रिजर्व के ब्याज दर घटाने की उम्मीद
- निवेशकों का सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख
- घरेलू मांग में लगातार इजाफा
- लगातार छठे हफ्ते तेजी
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की कविता चाको ने कहा कि शुरुआती सितंबर में ही सोने के दाम 6.7% बढ़ गए, क्योंकि निवेशकों ने भारी खरीदारी की। लगातार छठे हफ्ते यह तेजी बनी हुई है, जिससे आने वाले महीनों में और उछाल की उम्मीद की जा रही है।