- ₹15,512 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा IPO
- LIC ने ₹700 करोड़ निवेश कर एंकर हिस्से में सबसे बड़ा दांव लगाया
- 310-326 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय
- पोस्ट-मनी वैल्यूएशन करीब ₹1.31 लाख करोड़
टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल 6 अक्टूबर से अपना IPO लॉन्च कर रही है। पब्लिक इश्यू से पहले कंपनी ने 135 एंकर निवेशकों से 4,641.8 करोड़ रुपए जुटाए। इसमें देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC सबसे बड़ी निवेशक बनकर उभरी है। यह IPO इस साल का सबसे बड़ा ऑफर होगा, जिससे कंपनी 15,512 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।
नई दिल्ली (ए)। टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) इस साल का सबसे बड़ा ऑफर बनने जा रहा है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू से पहले 135 एंकर निवेशकों से 4,641.8 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इश्यू 6 अक्टूबर को खुलेगा और 8 अक्टूबर तक निवेशक इसमें हिस्सेदारी कर सकेंगे।
कंपनी कुल 15,512 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 21 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि टाटा सन्स और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) 26.58 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 310 से 326 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
LIC सबसे बड़ा एंकर निवेशक
टाटा कैपिटल के एंकर बुक में देश-विदेश के दिग्गज निवेशकों ने भरोसा जताया है। इनमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे बड़ी निवेशक रही, जिसने 700 करोड़ रुपए का दांव लगाया। यह एंकर हिस्सेदारी का करीब 15.08% है। इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप, नोमुरा और अमुंडी फंड्स जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने भी निवेश किया।
IPO का वैल्यूएशन और महत्व
कंपनी की पोस्ट-मनी इक्विटी वैल्यूएशन करीब 1.31 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। यह ऑफर पिछले साल हुंडई मोटर इंडिया के ₹27,859 करोड़ के IPO के बाद सबसे बड़ा इश्यू माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा ग्रुप की इस वित्तीय कंपनी में निवेशकों का भरोसा भविष्य में मजबूत वृद्धि का संकेत है।