जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर भीषण हादसा, ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी — 17 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर
जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक एसी स्लीपर बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। हादसे में कई यात्रियों की मौत होने की आशंका है, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
जैसलमेर। मंगलवार दोपहर जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक एसी स्लीपर बस अचानक आग का गोला बन गई। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। हादसे में अब तक 23 लोगों के झुलसने की पुष्टि हुई है, जिनमें 3 बच्चे, 4 महिलाएं और 16 पुरुष शामिल हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है, वहीं कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, बस जोधपुर के लिए रवाना हुई थी और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उसमें अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में पूरी बस लपटों से घिर गई। आस-पास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।
घायलों को तत्काल तीन एम्बुलेंसों की मदद से जवाहर अस्पताल, जैसलमेर लाया गया। डॉक्टरों ने 17 घायलों की हालत गंभीर बताई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत से अधिक झुलस चुके हैं।
नगर परिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे में 10 से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने और राहत कार्य में जुटी हैं। फिलहाल घटनास्थल पर मलबा ठंडा किया जा रहा है और बस का निरीक्षण जारी है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।