आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को नवीनगर से टिकट, राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी को भी मौका; चिराग पासवान की दावे वाली 5 सीटों पर भी उतारे प्रत्याशी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिनमें 9 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को औरंगाबाद के नवीनगर से मैदान में उतारा गया है, जबकि राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को भी टिकट मिला है।
पटना (ए)। जनता दल (यू) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए 44 नए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने इस बार युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संतुलन पर ध्यान देते हुए टिकट वितरण किया है।
दूसरी लिस्ट में 9 महिलाओं और 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया गया है। वहीं, बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद को औरंगाबाद जिले की नवीनगर सीट से टिकट दिया गया है। चेतन आनंद वर्तमान में शिवहर से विधायक हैं।
इस सूची में विभा देवी, जो पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं, उन्हें भी फिर से टिकट मिला है। राजबल्लभ ने कुछ समय पहले राजद प्रमुख तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवार, अब कुल 101 पर लड़ रही JDU


बुधवार को जारी पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे, जिनमें 3 बाहुबली उम्मीदवार शामिल थे —
- अनंत सिंह (मोकामा)
- धूमल सिंह (एकमा)
- अमरेंद्र पांडेय (कुचायकोट)
पहली सूची में 18 विधायकों को दोबारा मौका मिला, जबकि 4 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया।
इस तरह JDU अब तक अपनी सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत जेडीयू और बीजेपी दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बची 41 सीटें सहयोगी दलों को दी गई हैं।
चिराग पासवान की सीटों पर भी उतरे जेडीयू प्रत्याशी
JDU ने उन 5 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं, जिन पर एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया था। ये सीटें हैं —
सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरबा।
इस कदम से माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच मतभेद गहराते दिख रहे हैं।
सम्राट चौधरी के लिए छोड़ी अपनी सीट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी परंपरागत तारापुर सीट छोड़कर बीजेपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए रास्ता साफ किया है। इसके अलावा परबत्ता सीट भी जेडीयू ने गठबंधन के लिए छोड़ी है।
🗳️ चुनाव कार्यक्रम:
- पहला चरण: 6 नवंबर (121 सीटों पर वोटिंग)
- दूसरा चरण: 11 नवंबर (122 सीटों पर वोटिंग)
- परिणाम घोषणा: 14 नवंबर