एक्सिस बैंक, कोटक और जोमैटो में 3% तक तेजी; IT और मेटल सेक्टर में हल्की गिरावट, एशियाई बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त के साथ 83,100 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 150 अंकों की छलांग लगाकर 25,460 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, रियल्टी और कंज्यूमर सेक्टर के शेयरों में भारी खरीदारी देखी जा रही है, जबकि IT और मेटल शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
मुंबई (ए)। गुरुवार सुबह सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान में हैं। एक्सिस बैंक, जोमैटो और कोटक बैंक के शेयरों में 3% तक तेजी है। वहीं इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
निफ्टी के 50 में से 40 शेयर चढ़े हैं। NSE के ऑटो, मीडिया, बैंकिंग, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में मजबूती दिखी है। वहीं IT और मेटल सेक्टर में हल्की मुनाफावसूली देखी गई।
ग्लोबल मार्केट से मिले संकेत:
- एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है।
- कोरिया का कोस्पी 1.69% ऊपर 3,719 पर
- जापान का निक्केई 0.79% बढ़कर 48,047 पर
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.42% गिरकर 25,802 पर
- चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग स्थिर 3,916 पर कारोबार कर रहा है।
- पिछले कारोबारी दिन अमेरिका में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिले।
- डाउ जोन्स 0.037% चढ़कर 46,253 पर बंद हुआ
- नैस्डेक कंपोजिट में 0.66% की बढ़त
- S&P 500 में 0.40% की तेजी रही।
एफआईआई और डीआईआई की भूमिका:
15 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 68.64 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,650.08 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
अक्टूबर में अब तक FIIs ने ₹1,893.03 करोड़ की बिक्री की है, वहीं DIIs ने ₹22,441.64 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
सितंबर में FIIs ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs की नेट खरीदारी ₹65,343.59 करोड़ रही थी।
कल भी तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार:
बुधवार (15 अक्टूबर) को सेंसेक्स 575 अंक चढ़कर 82,605 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 178 अंक की तेजी के साथ 25,324 पर पहुंचा था।
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए। बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, जोमैटो और L&T में 4.2% तक की तेजी रही।
सेक्टरवार स्थिति (आज का रुझान):
- बैंकिंग — मजबूत तेजी
- रियल्टी — 2.5% से अधिक उछाल
- कंज्यूमर ड्यूरेबल्स — बढ़त जारी
- IT — हल्की गिरावट
- मेटल — दबाव में कारोबार