बाइक से टकराने के बाद बस में भड़की भीषण आग, 39 में से कई यात्री बुरी तरह झुलसे; राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक बाइक से टकराने के बाद बस में आग लग गई, जिससे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के वक्त बस में कुल 39 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कई जिंदगियां लपटों में समा चुकी थीं।
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। यात्रियों से भरी एक निजी बस की सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के कुछ ही पलों बाद बस में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले ली। हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से झुलस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। बताया जा रहा है कि बस में कुल 39 लोग सवार थे, जिनमें से कुछ ने किसी तरह खिड़कियां तोड़कर अपनी जान बचाई। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रपति और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।