टेम्पो ट्रेवलर ट्रेलर से टकराया, 4 बच्चे और 10 महिलाएं भी मारे गए; पीएम राहत कोष से अतिरिक्त सहायता मिलेगी
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रविवार शाम हुए भीषण हादसे में 15 श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक ही परिवार के 7 सदस्य शामिल हैं। हादसे के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर परिजन सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रशासन ने मुआवजे की घोषणा की।
राजस्थान। फलोदी के बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टेम्पो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया, जिससे 15 श्रद्धालु मौके पर ही जीवन गंवा बैठे। हादसे में 2 महिलाएं घायल हैं। मरने वालों में 4 बच्चे और 10 महिलाएं शामिल हैं।
घायकों और मृतकों के परिवार वालों ने जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर सड़क जाम कर धरना दिया। प्रशासनिक अफसरों से बातचीत के बाद धरना खत्म करवा दिया गया।
एडीएम अंजुम ताहिर ने बताया कि मृतक आश्रितों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिन परिवार में तीन या अधिक मौतें हुई हैं, उन्हें 25 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी। गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पीएम राहत कोष से भी प्रत्येक मृतक आश्रित को 2 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, टेम्पो ट्रेवलर में सवार श्रद्धालु देवउठनी एकादशी पर जोधपुर के सूरसागर से कोलायत (बीकानेर) स्थित कपिल मुनि आश्रम दर्शन के लिए जा रहे थे। लौटते समय मतोड़ा में यह दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रेवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।