Oplus_131072
खुर्सीपार व पद्मनाभपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मोटरसाइकिल-स्कूटी, मोबाइल और नकदी भी बरामद; सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर
दुर्ग पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 2,500 से अधिक नशीले कैप्सूल, वाहन, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
दुर्ग। नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ पुलिस की सख्त मुहिम ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खुर्सीपार और पद्मनाभपुर थाना क्षेत्रों में की गई दबिश में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल जब्त किए गए।
पहली कार्रवाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम आईटीआई ग्राउंड पहुंची, जहां कुछ युवक नशीले कैप्सूल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे। घेराबंदी कर छह आरोपियों — रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू और अरबाज खान — को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में कुल 2,044 नशीले कैप्सूल, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन, टाइटन घड़ी और ₹1,300 नकद बरामद किए गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं और बीएनएस की धारा 111(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरी कार्रवाई थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र में हुई। मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम के पास दो संदेहियों फैजान अहमद और साहिल कुमार यादव को पकड़ा गया। तलाशी में 45 स्ट्रिप में कुल 371 नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल, एक्टिवा स्कूटी, दो मोबाइल और ₹1,110 नकद जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को भी न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान जारी है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।