आज 4 नवंबर दिन मंगलवार है और आज चंद्रमा का गोचर मीन उपरांत मेष राशि में होने जा रहा है। इस गोचर के दौरान चंद्रमा आज रेवती उपरांत अश्विनी नक्षत्र से संचार करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर की वजह से आज दोपहर बाद चंद्रमा सूर्य और शुक्र के बीच समसप्तक योग बनेगा जबकि चंद्रमा और गुरु के बीच केंद्र योग बनेगा। आइए जानते है आज का राशिफल…
मेष
समय देखकर अपने कार्य में बदलाव करेंगे, आय का नया मार्ग प्रशस्त होगा, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, शुभ संदेश मिलेगा।
वृषभ-
पारिवारिक समस्या के समाधान के आसार बनेंगे, छोटी सी बात पर उत्तेजित न हों, संयम एवं सतर्कता से काम लें, लाभदायक अवसर प्राप्त होने का योग है।
मिथुन-
यात्रा में समय और धन की बर्बादी होगी, विलासिता के कार्यो में खर्च होगा, पारिवारिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी, आर्थिक क्षेत्र में प्रगति होगी।
कर्क-
कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छा प्रस्ताव मिल सकते हैं, विरोधियों से सावधान रहें, आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी, दस्तकारी कार्यो में खर्च होगा।
सिंह-
विदेश यात्रा या दूर की यात्रा का प्रोगाम बन सकता है, संतान के संबंध में सुधार होगा, व्यवसायिक समस्याओं का समाधान होगा।
कन्या-
दूसरों के दुख दर्द में साथ देकर मानसिक प्रसन्नता मिलेगी, मैत्री संबंधों में सुधार होगा, व्यवसायिक समस्याओं का समाधान होगा।
तुला-
जोखिम के कार्यो से दूर रहें, चापलूस लोगों के कारण परेशानी होगी, धन मान-सम्मान की वृद्धि होगी, उपहार आदि मिलने का योग है।
वृश्चिक-
बच्चों के कैरियर और पढ़ाई की चिन्ता रहेगी, शांति से अच्छे समय का इन्तजार करें, ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आपको किसी के सामने नीचा देखना पडे़।
धनु-
अति उत्साह में जोखिम भरा निर्णय ले सकते हैं,नौकरी में पदभार बढेगा, आत्मविश्वास बना रहेगा, किसी नये कार्य की शुरूआत होगी।
मकर-
साझेदारी में मनमुटाव के कारण कार्य छोड़ने का मन बन सकता है, नये संपर्क बढे़ेंगे, जीवनसाथी का सहयोग रहेगा, व्यर्थ की परेशानी होगी।
कुम्भ-
कार्य स्थल पर कुछ कठोर निर्णय लेना पडे़ेंगे, कार्य की अधिकता रहेगी, साझेदारी के कारण कार्यो में विशेष सतर्कता रखें, राजनैतिक व्यस्तता बनी रहेगी।
मीन-
महत्वपूर्ण कार्यो में दुविधा की स्थिति नुकसानदायी रहेगी, पुराने निवेश का लाभ मिलेगा, परिश्रम अधिक करना होगा, अतिथि आगमन हो सकता है।