7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम ने चैंपियन टीम का किया सम्मान, हरमनप्रीत कौर से पूछा वर्तमान में रहने का राज — बोले, “यह मेरे जीवन की आदत बन चुकी है
7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह में पीएम ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उनके संघर्ष, अनुशासन और आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम ने कठिन परिस्थितियों से उभरकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की।
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी औपचारिक ड्रेस में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ पीएम निवास पहुंचीं। उनके स्वागत के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
टीम ने हाल ही में नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट का पहला आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। यह जीत न केवल क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुई, बल्कि महिला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और जज़्बे की मिसाल बन गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उनके अनुभव पूछे और टीम की शानदार वापसी की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा — > “आपने साबित किया है कि हार असफलता नहीं, बल्कि वापसी की तैयारी होती है। आपकी यह जीत नए भारत की नारी शक्ति और आत्मविश्वास की झलक है।”
मुलाकात के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वे हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं।
इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा — > “यह मेरे जीवन का हिस्सा बन गया है। वर्तमान में रहना ही आगे बढ़ने की कुंजी है।”
प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान हरलीन देओल के 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ मशहूर कैच को भी याद किया, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
उन्होंने हरमनप्रीत द्वारा फाइनल मैच की गेंद अपने पास रखने की बात पर मुस्कुराते हुए कहा कि — > “वह गेंद अब सिर्फ गेंद नहीं, इतिहास का प्रतीक है।”
पीएम ने अमनजोत कौर के यादगार कैच का भी जिक्र करते हुए कहा — > “कभी-कभी फंबल में भी जीत की चमक होती है। कैच के बाद आप गेंद नहीं, ट्रॉफी को पकड़ रही थीं।”
खिलाड़ियों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘फिट इंडिया’ अभियान से जुड़ने और देशभर की लड़कियों को प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि फिट रहना सफलता की पहली शर्त है और युवा पीढ़ी को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
टीम मंगलवार को मुंबई से दिल्ली स्टार एयर की चार्टर्ड फ्लाइट (S5 8328) से पहुंची थी।
दिल्ली के विशेष विमानन टर्मिनल पर सुरक्षा कारणों से केवल पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति थी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद खिलाड़ी अपने-अपने शहर लौट गए।
इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी किया गया, जिसमें ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और एन. जगदीशन को बाहर किया गया है।