गुवाहाटी के लाचित घाट पर होगा भव्य प्रदर्शन; राफेल, अपाचे, सु-30 और आईएल-78 रिफ्यूलर सहित 75 से अधिक विमान दिखाएंगे करतब
भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर में पहली बार इतना बड़ा एयर शो आयोजित करने जा रही है, जिसमें राफेल, सुखोई, अपाचे और आईएल-78 रिफ्यूलर सहित 75 से अधिक लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। यह शो वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे लाचित घाट पर आयोजित किया जा रहा है।
नईदिल्ली (ए)। भारतीय वायुसेना आगामी शनिवार और रविवार को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला पूर्ण-स्तरीय एयर शो आयोजित करने जा रही है। दो दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और आईएल-78 रिफ्यूलर समेत वायुसेना के कई अत्याधुनिक विमान आसमान में अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
यह कार्यक्रम भारतीय वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ समारोह के तहत पूर्वी वायु कमान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित लाचित घाट होगा, जहां 25 से अधिक संरचनाओं में 75 से अधिक विमान और हेलीकॉप्टर विभिन्न प्रकार के हवाई करतब और फॉर्मेशन फ्लाईपास्ट पेश करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शो का अवलोकन
रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल सूरत सिंह की उपस्थिति में एयर शो का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे।
पूर्वोत्तर में पहली बार इतना बड़ा आयोजन
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार, यह पहली बार है जब भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर में इतने बड़े पैमाने पर एयर शो आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया कि वायुसेना के लगभग सभी प्रमुख विमान और हेलीकॉप्टर इस प्रदर्शन में शामिल होंगे और यहां के लोगों को “आकाश के योद्धाओं” को करीब से देखने का अनोखा अवसर मिलेगा।
स्थानीय लोगों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर
एयर शो के दौरान ब्रह्मपुत्र नदी की पृष्ठभूमि में विमानों का प्रदर्शन एक अद्वितीय दृश्य पेश करेगा। स्थानीय नागरिकों के लिए यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक अनुभव होगा, जहां वे देश की वायु शक्ति और आधुनिक सैन्य क्षमता को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे।