राज्यभर से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित, भारी वाहनों पर प्रतिबंध; स्टेडियम में प्रवेश हेतु वस्तुओं की सूची भी जारी
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में 3 दिसंबर 2025 को भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के मद्देनज़र रायपुर यातायात पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दर्शकों की भीड़ और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर तथा बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। साथ ही स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची भी जारी की गई है।
रायपुर। 3 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच प्रस्तावित एक दिवसीय मैच के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने विस्तृत मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था लागू की है। मैच के दौरान बढ़ने वाले यातायात भार को देखते हुए विभिन्न जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए वैकल्पिक और सुगम मार्ग चिन्हित किए गए हैं।
रायपुर शहर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग
रायपुर शहर से स्टेडियम जाने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा से नेशनल हाइवे-53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए नया रायपुर मार्ग पर पहुंचेंगे। इसके बाद चीचा स्टेडियम तिराहा से साईं अस्पताल रोड होकर दर्शक अपने वाहन सत्यसाईं अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में पार्क कर पैदल स्टेडियम प्रवेश करेंगे।
बिलासपुर मार्ग से आने वाले दर्शकों के लिए व्यवस्था
बिलासपुर–रायपुर रोड से आने वाले दर्शक धनेली नाला से रिंग रोड-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा जंक्शन से होते हुए नेशनल हाइवे-53 पर मंदिर हसौद और नवागांव पहुंचेंगे। यहां से स्टेडियम टर्निंग लेकर पूर्व दिशा स्थित परसदा एवं कोसा पार्किंग में वाहन पार्क किए जाएंगे।
बलौदाबाजार–खरोरा मार्ग से आने वालों के लिए प्लान
उक्त मार्ग से आने वाले दर्शक विधानसभा ओवरब्रिज से रिंग रोड-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा जंक्शन और एनएच-53 होते हुए मंदिर हसौद—नवागांव के जरिए स्टेडियम पहुंचेंगे। पार्किंग पूर्व दिशा के परसदा एवं कोसा पार्किंग में की जाएगी।
जगदलपुर–धमतरी की ओर से आने वाले दर्शक
धमतरी–जगदलपुर मार्ग से अभनपुर, केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभांठा चौक और सेंध तालाब होते हुए दर्शक साईं अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन खड़े कर पैदल स्टेडियम जाएंगे।
दुर्ग–भिलाई से आने वाले दर्शक
दुर्ग–भिलाई से आने वाले वाहन टाटीबंध से रिंग रोड-01, पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा तिराहा और एनएच-53 होते हुए सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग पर प्रवेश करेंगे। इसके बाद साईं अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
महासमुंद–सरायपाली मार्ग
महासमुंद–सरायपाली से आने वाले दर्शक आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग होते हुए परसदा एवं कोसा पार्किंग तक पहुंच सकेंगे।
पासधारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
A, B, C, D, E, F और G श्रेणी के पार्किंग पासधारी वाहन सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर प्रवेश मार्ग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक, कोटराभांठा चौक और ग्राम सेंध होकर निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों तक पहुंचेंगे।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
मैच दिवस पर नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुएँ
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में शराब, तंबाकू उत्पाद, माचिस–लाइटर, ग्लास बॉटल, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी–छाता, धारदार हथियार, फटाके, कैमरा, लैपटॉप, हैंडबैग, टॉर्च, लेजर लाइट, खिलौने के बॉल, लाउडहेलर, सिक्के, प्रचार सामग्री तथा अन्य कई वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। बच्चों के खाद्य पदार्थ की अनुमति रहेगी।