पहलगाम हमले के बाद बंद था एयरस्पेस; पाकिस्तान ने मदद भेजने की अनुमति मांगी, भारत ने 4 घंटे में दे दी इजाजत
श्रीलंका में चक्रवाती तूफान दितवाह से बिगड़े हालातों के बीच भारत ने मानवीय आधार पर पाकिस्तान के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी। यह मंजूरी महज चार घंटे में दी गई, जबकि पाकिस्तान भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद रखे हुए है। पहलगाम हमले के बाद से दोनों देशों के बीच हवाई तनाव जारी था।
नई दिल्ली (ए)। तूफान दितवाह से जूझ रहे श्रीलंका को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ने भारत से ओवरफ्लाइट मंजूरी मांगी, जिसे भारत ने केवल चार घंटे के भीतर मंजूर कर मानवता का परिचय दिया। पाकिस्तानी विमान बिना लैंडिंग किए भारतीय हवाई सीमा से गुजरकर श्रीलंका जाएगा।
ओवरफ्लाइट उस स्थिति को कहा जाता है जब कोई विदेशी विमान किसी देश की सीमा के ऊपर से उड़ान भरता है, लेकिन वहां उतारता नहीं। भारत सरकार ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सोमवार दोपहर करीब 1 बजे औपचारिक अनुरोध भेजा गया था। मानवीय मदद के उद्देश्य को देखते हुए इसे प्राथमिकता पर लेते हुए शाम 5.30 बजे आधिकारिक चैनलों के माध्यम से अनुमति जारी कर दी गई।
यह मंजूरी उस समय दी गई है जब अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बाद पहले पाकिस्तान ने और फिर भारत ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने-अपने एयरस्पेस बंद कर दिए थे।
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि भारत ने ओवरफ्लाइट की इजाजत नहीं दी। हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि भारत ने मानवीय आधार पर उड़ान अनुमति प्रदान की है, जबकि पाकिस्तान अब भी भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद रखे हुए है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे संवेदनशील समय में मानवीय पहल प्राथमिक होनी चाहिए, और भारत ने इसी भावना के साथ यह कदम उठाया है।