रूसी राष्ट्रपति सात मंत्रियों के साथ दो दिवसीय दौरे पर; हैदराबाद हाउस में 23वीं वार्षिक समिट, शाम को बिजनेस फोरम और राष्ट्रपति भवन में स्टेट डिनर
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ सात मंत्रियों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन आज दो महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे, जिनमें 25 से अधिक द्विपक्षीय समझौतों पर सहमति बनने की संभावना है।
नई दिल्ली (ए)। भारत-रूस संबंधों में मजबूती का एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ सात वरिष्ठ मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जो रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और सामरिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर बातचीत में शामिल होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं एयरपोर्ट पहुंचकर पुतिन का स्वागत किया। परंपरागत गर्मजोशी दिखाते हुए दोनों नेताओं ने गले लगकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद वे एक ही वाहन में सवार होकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां अनौपचारिक बातचीत भी हुई।
शुक्रवार को मोदी और पुतिन के बीच दो अहम बैठकें होंगी। इनमें से एक बैठक ‘क्लोज्ड डोर’ होगी, जिसमें दोनों नेता रणनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अनुमान है कि इस दौरे के दौरान भारत और रूस 25 से अधिक महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
दोनों नेता हैदराबाद हाउस में भारत-रूस की 23वीं वार्षिक समिट में भी हिस्सा लेंगे। समिट के बाद शाम को दोनों नेता संयुक्त रूप से बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे, जहां व्यापार और निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
दौरे का समापन आज रात राष्ट्रपति भवन में होगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुतिन के सम्मान में स्टेट डिनर देंगी। माना जा रहा है कि इस उच्चस्तरीय दौरे से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा मिलेगी।