मैनेजर गिरफ्तार, 4 टूरिस्ट समेत 18 शवों की पहचान; CM ने जांच के आदेश दिए, PM ने मुआवजे का ऐलान किया
गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुए सिलेंडर विस्फोट ने बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हुए। शुरुआती जांच में क्लब में फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी सामने आई है, जिसके बाद मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पणजी (ए)। गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट ने भयावह हादसे का रूप ले लिया। आधी रात करीब 12 बजे हुए जोरदार धमाके में आग तेजी से पूरे परिसर में फैल गई, जिसके कारण 25 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ सदस्य शामिल हैं, जबकि 7 शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। विस्फोट की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो मौके पर पहुंचे। CM सावंत ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत सीधे जलने से हुई, जबकि बाकी की जान दम घुटने से गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि हादसे की गहन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा नियमों की अनदेखी की पुष्टि
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की प्राथमिक जांच में पता चला है कि क्लब में फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया गया था। फोरेंसिक टीम (FSL) धमाके और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। इसी बीच पुलिस ने क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मृतकों की पहचान जारी
अधिकारियों के अनुसार अब तक 18 शवों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें 4 पर्यटक भी शामिल हैं। बाकी 7 शवों की पहचान कराने के लिए DNA सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने नाइट क्लबों में सुरक्षा मानकों की व्यापक समीक्षा करने का संकेत दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।