IT और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी, ऑटो-एनर्जी सेक्टर पर दबाव; एशियाई बाजार कमजोर
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सीमित लेकिन स्थिर बढ़त देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के दम पर प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर बने हुए हैं, हालांकि वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर भी बाजार की चाल पर दिखा।
मुंबई (ए)। 18 दिसंबर को शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 84,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 50 अंकों की बढ़त के साथ 25,850 के आसपास बना हुआ है।
सेक्टोरल स्तर पर देखें तो आईटी और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी दर्ज की जा रही है, जबकि ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। निवेशक फिलहाल चुनिंदा शेयरों में ही दांव लगाते दिख रहे हैं।
वैश्विक बाजारों का हाल
- एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल बना हुआ है।
- दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,979 पर कारोबार कर रहा है।
- जापान का निक्केई 1.29 प्रतिशत फिसलकर 48,874 पर पहुंच गया।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,374 पर है।
- हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3,876 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 17 दिसंबर को डाउ जोंस 0.47 प्रतिशत गिरकर 47,885 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट में 1.81 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि S&P 500 इंडेक्स 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
IPO अपडेट
KSH इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ में निवेश का आज अंतिम दिन है। यह इश्यू 16 दिसंबर को खुला था और इसके जरिए कंपनी 710 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ के तहत 420 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स द्वारा 290 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए बेचे जाएंगे।