NH-48 पर लॉरी से आमने-सामने की टक्कर के बाद बस बनी आग का गोला; बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी बस
कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर के बाद स्लीपर बस में आग लग गई, जिसमें 10 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश गहरी नींद में थे।
कर्नाटक। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में NH-48 पर बुधवार रात करीब 2.30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही प्राइवेट कंपनी सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की स्लीपर बस एक तेज रफ्तार लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का डीजल टैंक फट गया और देखते ही देखते बस आग की चपेट में आ गई।
हादसे में अब तक 10 से ज्यादा यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 12 से 17 तक बताई जा रही है। आग लगने के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लॉरी डिवाइडर तोड़ते हुए गलत दिशा में आई और सीधे बस से जा टकराई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से पूरे बस में फैल गई। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस के ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि लॉरी के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल यात्रियों को तुमकुरु जिले के शिरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ईस्ट जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रविकांत गौड़ा ने बताया कि अधिकांश यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराए थे, जिससे उनके मोबाइल नंबर मिल गए हैं। पुलिस मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क कर रही है। जले हुए शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराए जाएंगे।
हादसे के एक चश्मदीद, जो उस समय एक स्कूल बस में सफर कर रहे थे, ने बताया कि लॉरी ने सीधे स्लीपर बस के डीजल टैंक को टक्कर मारी, जिससे विस्फोट हुआ। टक्कर के बाद बस के अंदर फंसे यात्री मदद के लिए चिल्ला रहे थे। पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर को अहम प्रत्यक्षदर्शी मानते हुए उसका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।