स्टेट हाईवे पर बस का टायर फटने से बिगड़ा संतुलन; दूसरी लेन में जाकर कारों को कुचला, 4 घायल
तमिलनाडु के कडलूर जिले में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने नौ परिवारों को मातम में डुबो दिया। तेज रफ्तार रोडवेज बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही दो कारों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
चैन्नई (ए)। तमिलनाडु के कडलूर जिले में बुधवार रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ। तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस का स्टेट हाईवे पर अचानक टायर फट गया। इससे बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में चली गई।

दूसरी ओर से आ रही दो कारें बस की चपेट में आ गईं। तेज रफ्तार बस ने दोनों कारों को पूरी तरह कुचल दिया, जिससे कारें बस के नीचे फंसकर चकनाचूर हो गईं। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही तित्ताकुडी और रामनाथम पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बस और कारों के नीचे फंसे घायलों को बाहर निकाला गया।
घायलों को तित्ताकुडी और पेरंबलूर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के चलते चेन्नई–तिरुचि नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में टायर फटना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।