-
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में सुस्ती
-
ऑटो, IT, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली
साल के आखिरी कारोबारी दिनों में शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू बाजार लाल निशान में खुले, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई। चुनिंदा सेक्टरों में बिकवाली के चलते निवेशकों का रुझान फिलहाल सतर्क बना हुआ है।
मुंबई (ए)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 29 दिसंबर को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सुबह कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटकर 84,850 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 50 अंक फिसलकर 26,000 के आसपास बना हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी के 50 में से 31 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, IT, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा। इसके उलट मेटल सेक्टर में सीमित तेजी देखने को मिली, जिसने बाजार को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.52% की मजबूती के साथ 4,192 पर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 0.39% गिरकर 50,550 पर बना हुआ है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.44% की बढ़त के साथ 25,933 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31% चढ़कर 3,975 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में हल्की कमजोरी रही थी। 26 दिसंबर को डाउ जोंस 0.041% गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट और S&P 500 में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई थी।
घरेलू निवेशकों का बाजार को सहारा
विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी है। 26 दिसंबर को FIIs ने करीब 317 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,773 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
दिसंबर महीने में 26 तारीख तक विदेशी निवेशकों ने कुल 24,148 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं, वहीं घरेलू निवेशकों ने 64,056 करोड़ रुपए की मजबूत खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया है। नवंबर में भी यही रुझान देखने को मिला था।
पिछले कारोबारी सत्र में भी रही थी गिरावट
शुक्रवार, 26 दिसंबर को बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 367 अंक टूटकर 85,041 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 26,042 पर बंद हुआ। उस दिन सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट रही थी। बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स सहित कई बड़े शेयरों में 1% से अधिक की कमजोरी आई थी, जबकि टाइटन का शेयर 2.2% की तेजी के साथ बंद हुआ था।