क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ बार में आधी रात को धमाके के बाद भड़की भीषण आग, पर्यटकों से भरे रिसॉर्ट टाउन में मची चीख-पुकार; रेस्क्यू के लिए बुलाने पड़े हेलीकॉप्टर।
जहाँ एक ओर पूरी दुनिया 2026 के स्वागत के जश्न में डूबी थी, वहीं स्विट्जरलैंड के मशहूर स्की-रिसॉर्ट शहर क्रांस-मोंटाना (Crans-Montana) से एक बेहद खौफनाक खबर सामने आई है। नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve) पर जब लोग खुशियां मना रहे थे, तभी यहाँ के एक प्रसिद्ध बार में जोरदार विस्फोट हुआ और देखते ही देखते खुशियों का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। इस भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इसे नए साल की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक बताया है।
आधी रात को ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ बार में हुए एक के बाद एक कई धमाके
वालेक कैंटन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ जब ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ (Le Constellation) नाम के बार में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा थी। चश्मदीदों का कहना है कि अचानक एक के बाद एक कई जोरदार धमाके हुए, जिससे बार की इमारत दहल गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बार में आग बिजली की रफ्तार से फैल गई और अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनी गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन— घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और राहत एजेंसियां मौके पर पहुँच गईं। पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया (AFP) को बताया कि विस्फोट के बाद लगी आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण एंबुलेंस के साथ-साथ ‘एयर-ग्लेशियर्स’ हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई, ताकि नाजुक हालत वाले मरीजों को तुरंत बड़े अस्पतालों में पहुँचाया जा सके। हालांकि, पुलिस ने अभी तक मरने वालों का सटीक आंकड़ा साझा नहीं किया है, लेकिन कई मौतों की पुष्टि की जा चुकी है।
पुलिस प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन, जाँच एजेंसियां सक्रिय
स्विट्जरलैंड प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों की मदद के लिए तत्काल एक हेल्पलाइन नंबर (0848 112 117) जारी किया है। फॉरेंसिक टीमें और धमाका विशेषज्ञों की टीम मौके से सबूत जुटाने में लगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कोई हादसा था या इसके पीछे कोई संदिग्ध साजिश। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और बार में मौजूद चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे पुलिस एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे के कारणों और हताहतों की आधिकारिक जानकारी साझा करेगी।
दुनिया भर के पर्यटकों का केंद्र है क्रांस-मोंटाना
बता दें कि क्रांस-मोंटाना स्विट्जरलैंड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहाँ दुनिया भर से लोग स्कीइंग और नए साल का जश्न मनाने पहुँचते हैं। इस बार में हुए हादसे ने यहाँ पहुंचे हजारों पर्यटकों के बीच दहशत पैदा कर दी है। चूँकि स्विट्जरलैंड अपनी सुरक्षा और शांति के लिए जाना जाता है, ऐसे में नए साल के पहले ही दिन हुए इस भीषण विस्फोट ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। भारतीय सोशल मीडिया पर भी इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
“कुदरत और तकदीर के आगे इंसान बेबस है। जिस पल को लोग यादें बनाने के लिए चुनते हैं, वही पल आज मातम में बदल गया। Panchayatilala News इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।”
अगर आपका कोई परिचित या मित्र इन दिनों स्विट्जरलैंड की यात्रा पर है, तो उनसे संपर्क कर उनकी कुशलता जानें। दुनिया भर की हर बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जुड़े रहें Panchayatilala News के साथ।