अपनी आंतरिक विफलताओं को छिपाने के लिए पाक सेना प्रमुख ने भारत पर मढ़े झूठे आरोप, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिया करारा जवाब— सीमा पार से पंजाब में हथियार भेज रहा है पाकिस्तान
विश्व (ए)। पूरी दुनिया जहाँ 2026 के आगमन पर शांति और आपसी सहयोग का संदेश दे रही है, वहीं हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी पुरानी फितरत पर कायम है। नए साल के पहले ही दिन पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत को लेकर कड़े और भड़काऊ तेवर दिखाए हैं। अपनी आंतरिक अशांति और चरमराती अर्थव्यवस्था से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नाकामियों का ठीकरा भारत के सिर फोड़ने की कोशिश की है। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के इन दावों की हकीकत दुनिया के सामने रखकर उसे पूरी तरह बेनकाब कर दिया है।
रावलपिंडी के GHQ से आसिम मुनीर की भड़काऊ बयानबाजी
पाकिस्तान सेना की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जनरल आसिम मुनीर ने रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर्स (GHQ) में एक कार्यक्रम के दौरान भारत का नाम लिए बिना सीधी चेतावनी दी। मुनीर ने कहा कि अगर पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का ‘प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष’ रूप से उल्लंघन हुआ, तो उसका “ठोस और निर्णायक” जवाब दिया जाएगा। हैरानी की बात यह है कि खुद आतंकवाद की गंभीर समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने बिना किसी सबूत के भारत पर बलूचिस्तान में हिंसा भड़काने का झूठा आरोप लगा दिया।
पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा— ड्रोन के जरिए घातक सामान भेज रही ISI
पाकिस्तान के इन खोखले दावों के बीच पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने रख दी है। डीजीपी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI लगातार ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हथियार और गोला-बारूद भेज रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की साजिश पंजाब को एक ‘अत्यधिक अशांत’ राज्य के रूप में पेश करने की है। पिछले दिनों हुए ग्रेनेड हमलों के पीछे भी सीमा पार बैठे आकाओं का हाथ है, जो विदेशी धरती पर बैठकर पंजाब की शांति भंग करने की साजिश रच रहे हैं।
बलूचिस्तान का बहाना और भारत पर बेबुनियाद निशाना
अपनी बातचीत के दौरान आसिम मुनीर ने दावा किया कि ‘भारत समर्थित गुट’ बलूचिस्तान के विकास कार्यों को बाधित कर रहे हैं। असल में, पाकिस्तान सरकार वहां के स्थानीय नागरिकों के तीव्र विरोध और असंतोष से डरी हुई है। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल बलूचिस्तान को अशांति से मुक्त कराने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान वैश्विक समुदाय का ध्यान पाकिस्तान की अपनी आर्थिक बदहाली और घरेलू दंगों से हटाने के लिए दिया गया एक सुनियोजित प्रोपेगेंडा है।
भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट— हर साजिश होगी विफल
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ISI और उसके गुर्गे चाहे जितनी कोशिश कर लें, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हर साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में निगरानी कई गुना बढ़ा दी गई है और ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। पंजाब पुलिस ने साफ कर दिया है कि सीमा पार से चलाए जा रहे इस छद्म युद्ध (Proxy War) का जवाब पूरी मजबूती के साथ दिया जा रहा है।
“पाकिस्तान का एक तरफ शांति की बात करना और दूसरी तरफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करना उसकी हताशा को दर्शाता है। Panchayatilala News भारतीय सुरक्षा बलों के जज्बे को सलाम करता है जो हर पल देश की अखंडता की रक्षा कर रहे हैं।”