रुड़की-धनौरी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई बीजेपी नेता की गाड़ी, टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही थम गईं सांसें।
हरिद्वार/धनौरी (ए): उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। धनौरी चौकी क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अमित सैनी का दुखद निधन हो गया है। इस खबर के बाद से पूरे इलाके और बीजेपी खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
निजी काम से लौटे रहे थे वापस— रास्ते में काल बनी रफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, अमित सैनी अपने किसी निजी काम के सिलसिले में अपनी कार से रुड़की गए हुए थे। काम निपटाने के बाद वे वापस धनौरी की ओर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार रुड़की-धनौरी मार्ग पर दो सड़कों के मिलन बिंदु के पास पहुंची, अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक विशाल पेड़ से जा टकराई और नीचे की ओर जा गिरी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अमित सैनी को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई— परिजनों में मचा कोहराम
हादसे को देखते ही राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। धनौरी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर गाड़ी को कब्जे में लिया और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह वाहन के अनियंत्रित होने का मामला लग रहा है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। जैसे ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को मिली, परिवार में चीख-पुकार मच गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभी परिजनों की ओर से कोई आधिकारिक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद घड़ी में हरिद्वार के कई दिग्गज बीजेपी नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अमित सैनी के निवास पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया है।
Panchayatilala News की अपील: सुरक्षित चलें
सर्दियों में कोहरे और फिसलन के कारण सड़कों पर जोखिम बढ़ जाता है। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।