दशकों से अटकी फाइलें अब धरातल पर! मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘प्रगति’ प्लेटफॉर्म को बताया गेमचेंजर, छत्तीसगढ़ बनेगा देश का ‘पावर और स्टील हब’
रायपुर (ए): छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश की उन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को नई रफ्तार मिली है, जो पिछले कई दशकों से फाइलों में दबी हुई थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजनरी ‘प्रगति’ (PRAGATI) प्लेटफॉर्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ की ऊर्जा और अधोसंरचना से जुड़ी बड़ी योजनाओं की बाधाएं अब मिनटों में दूर हो रही हैं। सीएम साय ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक पोर्टल नहीं, बल्कि ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की नींव रखने वाला एक सशक्त हथियार साबित हो रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र: रेल उत्पादन और रोजगार में आएगी क्रांति
भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के आधुनिकीकरण और विस्तार का जो कार्य 2007 से कछुआ गति से चल रहा था, उसे ‘प्रगति’ के जरिए नया जीवन मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विस्तार से न केवल देश में रेल उत्पादन की क्षमता कई गुना बढ़ेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के हजारों स्थानीय युवाओं के लिए सीधे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का सबसे बड़ा उदाहरण है, जिससे भिलाई की पहचान वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी।
लारा पावर प्रोजेक्ट: ‘पावर हब’ के रूप में छत्तीसगढ़ की नई पहचान
रायगढ़ जिले में स्थित एनटीपीसी की लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना (1600 मेगावाट) अब छत्तीसगढ़ सहित देश के 6 राज्यों को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने इस सफलता का श्रेय नियमित मॉनिटरिंग और बाधाओं के त्वरित समाधान को दिया। लारा प्रोजेक्ट ने छत्तीसगढ़ को ‘पावर हब ऑफ इंडिया’ की पहचान दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई है। इससे न केवल ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, बल्कि राज्य की औद्योगिक और कृषि गतिविधियों को भी नई दिशा मिली है।

प्रगति प्लेटफॉर्म: फाइलों का नहीं, परिणामों का दौर
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रगति की 50वीं बैठक छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रही। यह प्लेटफॉर्म परियोजनाओं की निगरानी, निरंतर समीक्षा और अंतर-एजेंसी समन्वय का एक अनूठा मॉडल है। पिछले एक दशक में इस सिस्टम के जरिए 85 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को गति मिली है। छत्तीसगढ़ से जुड़े रेलवे, सड़क, कोयला और ऊर्जा के प्रोजेक्ट्स अब ‘स्पष्ट लक्ष्य और ठोस परिणाम’ की नई कार्यसंस्कृति के साथ पूरे किए जा रहे हैं।
विकसित छत्तीसगढ़ 2047 का संकल्प
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयासों से छत्तीसगढ़ ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, “महत्वपूर्ण परियोजनाओं का समय पर पूरा होना निवेश और अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है। हम राज्य को देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अगर आपको Panchayatilala News की यह खास रिपोर्ट पसंद आई हो, तो इसे Share जरूर करें। छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ!