सिडनी सिक्सर्स की जीत के बावजूद बाबर आजम पर फूटा दिग्गजों का गुस्सा; धीमी बल्लेबाजी को बताया टीम के लिए खतरा
सिडनी/मेलबर्न (ए)। : क्रिकेट के मैदान पर अपनी क्लास दिखाने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय ऑस्ट्रेलिया की ‘बिग बैश लीग’ (BBL) में अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर जबरदस्त आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे बाबर आजम ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 46 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की पारी जरूर खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनकी इस बल्लेबाजी शैली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को बुरी तरह नाराज कर दिया है। गिलक्रिस्ट ने लाइव कमेंट्री के दौरान ही बाबर के खेलने के तरीके पर तीखे सवाल खड़े करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुना दी। उनका मानना है कि टी-20 जैसे तेज फॉर्मेट में बाबर की यह धीमी रफ्तार उनकी टीम के दूसरे खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन सकती है।
एडम गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि बाबर आजम कोई पावर हिटर नहीं हैं और न ही वह मैदान पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें क्रीज पर कहीं ज्यादा एक्टिव होने की जरूरत है। गिलक्रिस्ट का तर्क था कि बाबर आजम का हर गेंद पर केवल एक रन लेने का रवैया उनके जोड़ीदार बल्लेबाज पर बिना वजह दबाव पैदा करता है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि बाबर को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और वह ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते कि खुद सिर्फ सिंगल-सिंगल रन लेकर सुरक्षित खेलें और अपने साथ बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी पर बड़े शॉट खेलने और रिस्क लेने का सारा बोझ डाल दें।

अगर मैच के समीकरण की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। मेलबर्न की तरफ से जोश ब्राउन ने 19 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम ने बाबर आजम के 58 रनों की बदौलत मैच तो 5 गेंद पहले ही जीत लिया, लेकिन गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों का मानना है कि अगर बाबर ने थोड़ी तेजी दिखाई होती तो यह जीत और आसान हो सकती थी। अब क्रिकेट जगत में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या आधुनिक टी-20 क्रिकेट में बाबर आजम का यह पुराना अंदाज उनकी टीम के लिए फायदेमंद है या हानिकारक।
“बाबर आजम की धीमी पारी केवल एक मैच का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह उनकी बल्लेबाजी तकनीक पर एक बड़ा सवाल है। क्या एक स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम के दूसरे साथी को दबाव में डालना शोभा देता है? एडम गिलक्रिस्ट की यह चेतावनी बाबर के लिए आने वाले मैचों में एक बड़ा सबक साबित हो सकती है।”