पार्टी से लौटते वक्त काल बनी रफ्तार: पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा ने मौके पर ही दम तोड़ा, अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
इंदौर (ए) : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। रालामंडल इलाके में शुक्रवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ दोस्त जन्मदिन की पार्टी मनाकर फार्म हाउस से वापस लौट रहे थे। खुशियों भरा यह सफर चंद सेकंड में मातम में बदल गया। इस खबर के बाद से पूरे इलाके और राजनीतिक जगत में शोक की लहर है।
तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, मौके पर ही थमी सांसें
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 5 बजे का है। कार प्रखर कासलीवाल चला रहे थे, जिनके जन्मदिन की पार्टी मनाकर सभी दोस्त लौट रहे थे। आशंका है कि सड़क पर आगे चल रहे किसी बड़े वाहन ने अचानक ब्रेक मार दिए, जिससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। हादसे में प्रेरणा, प्रखर और मनसिन्धु की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक अन्य युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल में मौजूद गमगीन परिजन, फरार ड्राइवर की तलाश तेज
हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन और अन्य परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे। वहां का नजारा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। दूसरी ओर, जिस अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हुई, उसका ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस अब हाईवे और आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि उस वाहन और ड्राइवर का पता लगाया जा सके।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे बड़े सवाल
इंदौर पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर यह मामला तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने का लग रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर रात के समय ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीन हंसते-खेलते परिवारों के चिराग इस हादसे में बुझ गए, जिससे हर कोई स्तब्ध है।