जनदर्शन में पहुंचे नेशनल आर्चरी खिलाड़ियों को सीएम ने दिया भरोसा, कहा- संसाधनों की कमी नहीं बनेगी खेल में बाधा
रायपुर (ए) : छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक और सराहनीय पहल की है। राजधानी रायपुर में आयोजित ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के दो होनहार दिव्यांग तीरंदाजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए हर संभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी संसाधनों के अभाव में पीछे नहीं रहेगा और सरकार उनके हुनर को निखारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
खिलाड़ियों का सपना और सीएम की संवेदनशीलता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करने पहुंचे दिव्यांग तीरंदाज होरीलाल यादव और लक्की सोनी ने अपनी खेल यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की। इन खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को गर्व के साथ बताया कि वे वर्तमान में दिव्यांग तीरंदाजी के नेशनल खिलाड़ी हैं और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी आगामी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि फरवरी माह में पंजाब के पटियाला में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है, जिसमें वे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यमंत्री ने उनकी उपलब्धियों को जानकर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आगामी नेशनल स्पर्धा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
इंटरनेशनल लेवल के उपकरणों की मिलेगी सौगात मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी सबसे बड़ी चुनौती रखी। उन्होंने बताया कि उनमें अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने का जज्बा और टैलेंट तो है, लेकिन वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए उन्हें अत्यंत आधुनिक और उच्च स्तरीय खेल उपकरणों की आवश्यकता है। वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों को छूना कठिन होता है। इस पर मुख्यमंत्री साय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें वे सभी विश्वस्तरीय उपकरण प्रदान करेगी जो एक चैंपियन बनने के लिए जरूरी हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में उचित कदम उठाने के संकेत भी दिए ताकि खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित न हो।
खेलों के विकास के लिए सरकार का संकल्प खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक वातावरण तैयार कर रही है। उन्होंने होरीलाल और लक्की से कहा कि वे केवल अपने खेल और अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करें और बाकी की चिंता शासन पर छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ओलंपिक और पैरालंपिक जैसे बड़े मंचों पर तिरंगा फहराएं। उन्होंने अंत में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने हुनर को और अधिक तराशें और कड़ी मेहनत के साथ छत्तीसगढ़ का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।