624वीं पारी में मुकाम हासिल कर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, संगकारा को छोड़ा पीछे
वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे कोहली ने महज 25 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे कर लिए और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
बड़ोदरा (ए)। भारतीय क्रिकेट के आधुनिक महान बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपने नाम इतिहास दर्ज करा लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह मुकाम सिर्फ सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा ही हासिल कर सके थे।
कोहली ने यह कारनामा बेहद कम समय में कर दिखाया। उन्होंने अपनी 624वीं इंटरनेशनल पारी में 28 हजार रन पूरे किए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 644 और संगकारा ने 666 पारियां खेली थीं। इस तरह विराट ने सबसे तेज 28 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली – 624 पारी
सचिन तेंदुलकर – 644 पारी
कुमार संगकारा – 666 पारी
इतना ही नहीं, इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। 42 रन बनाते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए कुल 28017 रन बना लिए हैं। संगकारा के नाम 28016 रन दर्ज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन
सचिन तेंदुलकर – 34357 रन
विराट कोहली – 28017 रन
कुमार संगकारा – 28016 रन
रिकी पोंटिंग – 27483 रन
महेला जयवर्धने – 25957 रन
गौरतलब है कि विराट कोहली टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है।
कोहली का बल्ला इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। पिछले सात लिस्ट-ए मुकाबलों में वह चार अर्धशतक और तीन शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में ‘किंग कोहली’ का बल्ला फिर से रन बरसाएगा।