
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ताजा मामला महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान का है।
चव्हाण ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बड़ी पार्टी है। बेहतर होता कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन कर मिलकर चुनाव लड़ते। इस पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने पलटवार किया है।