पाकिस्तान में अगले महीने खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान किसी भी समय किया जा सकता है। माना जा रहा है कि अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति 12 जनवरी या इनसे पहले टीम की घोषणा कर देगी।
भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। इसके बाद फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं, जिनके जवाब 15 सदस्यीय टीम के एलान के बाद ही मिलेंगे। जैसे – क्या रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे, उप कप्तानी कौन करेगा, सलामी बल्लेबाज कौन होगा?