डिजिटल दुनिया ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों ने लोगों के लिए नए खतरे पैदा कर दिए हैं। जहां एक ओर इंटरनेट, मोबाइल और एप्स के माध्यम से हम बैंकिंग, शॉपिंग और टिकट बुकिंग जैसी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा रहे हैं।
साइबर ठगी और धोखाधड़ी भी एक गंभीर चुनौती बन गई है। साइबर अपराधी अपनी चालाकियों और एआइ तकनीकों के माध्यम से लोगों को ठगने में सफल हो रहे हैं। ऐसे में इस चुनौती से निपटने के लिए जरूरी है कि हम साइबर अपराधों के बढ़ते तरीकों से सतर्क रहें।