
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खबर आई कि इटली के रोम से आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ढाका एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट पर रखते हुए विमान को लैंड करवाया गया।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान रोम (इटली) से ढाका आ रहा था। इसी दौरान ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अनजान नंबर से कॉल कर इस धमकी की जानकारी दी गई।