
मथुरा में सहेली से प्यार के लिए एक युवती ने जेंडर ही चेंज करा लिया। वह अब अपनी पुरानी पहचान छोड़कर ललित बन चुकी है। दोनों ने भागकर आर्य समाज के मंदिर में शादी की। उसके बाद पति-पत्नी बनकर एकसाथ रहने लगे।
मामला 2021 का है। जयपुर में कोचिंग के लिए भरतपुर की सविता सिंह सांगानेर के रमेश ड्राइवर के किराए से रहने लगी। यहां उसकी पहचान मकान मालिक की बेटी पूजा से हुई। दोनों की एक-दूसरे से बात करने लगे। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने पर बात होने लगी।