
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 16 हजार कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. ये स्वयंसेवक मेला क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और रास्तों पर तैनात रहकर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रास्ता बताएंगे और ट्रैफिक को नियंत्रित करने में पुलिस की मदद भी करेंगे।
मेला क्षेत्र में सेवा में लगे RSS कार्यकर्ता ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक पिछले कई दिनों से महाकुंभ की तैयारियों में जुटे हुए हैं. स्वयंसेवकों को मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. ये स्वयंसेवक पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे और श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करेंगे. संघ के कार्यकर्ता ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में RSS कार्यकर्ताओं की यह भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. इन स्वयंसेवकों की मौजूदगी से श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी और यातायात भी सुचारू रूप से चल सकेगा.