नई दिल्ली (ए)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी से माहौल तैयार किया जा रहा है. पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस खिताब को जीतने का दावेदार माना जा रहा है. भारतीय टीम की दावेदारी भी मजबूत बताई जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने फाइनल में खेलने वाली टीमों के नाम की घोषणा अभी से कर दी है. दिग्गज ने मेजबान पाकिस्तान को कमतर आंकने की भूल ना करने की चेतावनी दी है.
ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनलिस्ट के रूप में चुना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है. 8 साल के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है जिसमें आठ टीमें खेलने उतरेंगी. पाकिस्तान ने 2017 में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रनों से हराकर खिताब जीता था. आईसीसी से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया को फिर से नजरअंदाज करना मुश्किल है. दोनों देशों में अभी के खिलाड़ियों को देखें. जब ये बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी इवेंट्स आते हैं, तो यकीनन ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं होते हैं.”